सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स : एक अपरिपक्व समूह
E-book
भारतवर्ष एक कृषि प्रधान देश है और कृषि वैज्ञानिकों एवं किसानों ने देश को अन्न की आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समय बदलाऔर व्यक्तियों का रोज़गार और स्वभाव भी । इस बदलाव में आधुनिक तकनीकों ने हमारी जीवनशैली को एक आरामदेह स्थिति में पहुंचा दिया जो मनुष्य जाति की मूल प्रकृति से परे था। आज इस अत्याधुनिक युग में सारी सुख सुविधाओं से संपन्न होते हुए हम विभिन्न प्रकार की नई नई शारीरिक व्याधियों के साथ मानसिक बिमारियों से भी ग्रसित हैं और डायबिटीज़ (मधुमेह) उनमें से एक है। व्यापारियों ने मानव जीवन में आये इस परिवर्तन का भरपूर लाभ उठाया और स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए शोधकर्ताओं द्वारा इन व्याधियों को दूर करने के लिए औषधियों का विकास किया। देश में रायचंदो की भी कमी नहीं है और इन दोनों के संयोजन से समाज ऐसी स्थिति में पहुंच गया जहाँ पर स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियों को लेकर अस्पष्टता बन गयी है ।